मकान में अवैध कब्जा कर मकान न खाली करने की दी धमकी।

मंझनपुर कोतवाली के प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय ने मौके पर जा कर की तहकीकात। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा की ओर जाने वाली रोड पर एक चर्चित न्यू तेजमती अस्पताल के नजदीक मकान पर अवैध कब्जा कर अपने को सफेदपोश नेताओं के संरक्षण का हवाला देकर मकान मालिक को परेशान कर रहा है।मकान मालिक मकान खाली कराने के लिए 1 वर्ष से पुलिस की चौखट में गुहार लगा रहा है। कोखराज थाना क्षेत्र के मनोज कुमार पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम नौढ़िय आमद करारी नाम का एक युवक है जो अपना मकान मंझनपुर मुख्यालय के समदा मार्ग पर एक चर्चित न्यू तेज मती अस्पताल के बगल में बना रखा है उसका आरोप है कि उसने दोस्त के कहने पर महिला जिसका नाम सबीना पत्नी फहद पुत्री स्वर्गीय सफीक उद्दीन निवासिनी ग्राम सैदलीपुर थाना करारी को बातौर ,1, वर्ष के लिए कमरे का किराया 1000 प्रतिमाह का दिया था ।इसके बाद मकान का एग्रीमेंट जोकि 1 माह का किराया दे कर के बाद में किराया ही नहीं दे पाई एग्रीमेंट 30 नवंबर, 2020 को समाप्त हो गया लेकिन महिला मकान खाली नहीं कर रही है। युवक ने आरोप लगाया है कि महिला देह व्यापार का क...