Posts

Showing posts from August, 2021

मकान में अवैध कब्जा कर मकान न खाली करने की दी धमकी।

Image
मंझनपुर कोतवाली के प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय ने मौके पर जा कर की तहकीकात। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा की ओर जाने वाली रोड पर एक चर्चित न्यू तेजमती अस्पताल के नजदीक मकान पर अवैध कब्जा कर अपने को सफेदपोश नेताओं के संरक्षण का हवाला देकर मकान मालिक को परेशान कर रहा है।मकान मालिक मकान खाली कराने के लिए 1 वर्ष से पुलिस की चौखट में गुहार लगा रहा है।  कोखराज थाना क्षेत्र के  मनोज कुमार पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम नौढ़िय आमद करारी नाम का एक युवक है जो अपना मकान मंझनपुर मुख्यालय के समदा मार्ग पर एक चर्चित न्यू तेज मती अस्पताल के बगल में बना रखा है उसका आरोप है कि उसने दोस्त के कहने पर महिला जिसका नाम सबीना पत्नी फहद पुत्री स्वर्गीय सफीक उद्दीन निवासिनी ग्राम सैदलीपुर थाना करारी को बातौर ,1, वर्ष के लिए कमरे का किराया 1000 प्रतिमाह का दिया था ।इसके बाद मकान का एग्रीमेंट जोकि 1 माह का किराया दे कर के बाद में किराया ही नहीं दे पाई एग्रीमेंट 30 नवंबर, 2020 को समाप्त हो गया लेकिन महिला मकान खाली नहीं कर रही है। युवक ने आरोप लगाया है कि महिला देह व्यापार का कारोबार सं

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना का सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद भरवारी में सुना गया।

Image
प्रधानमंत्री आवास और स्ट्रीट वेंडर्स योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण सुनते ग्रामीण। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका भरवारी में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना का सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद भरवारी में सुना गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण सुनने के लिए दर्जनों की तादाद में अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण पहुंच गए।  लाइव प्रसारण नगर पालिका परिषद भरवारी में सुना गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना गरीब तबके के लोगों को वरदान साबित हो रही है। इससे लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। वही कच्चे मकानों पर निवास कर रहे गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लाभकारी साबित हो रही है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने टोल फ्री नंबर 1076 पर संपर्क करने का भी लोगों को सुझाव दिया गया। हैं। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
 कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सैनी पुलिस उपनिरीक्षक बिनोद कुमार मौर्य प्रभारी चौकी सिराथू सदिग्ध वाहन की चेकिंग में सवारा मीठपुर पुल की तरफ चतुरीपुर मोड़ के पास से व्यक्ति को पकड़ा है व नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तथा युवक द्वारा अपना नाम पिंकल कुमार पुत्र स्व0 रघुवीर ग्राम पिलखनी थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात बताया तथा उसके कब्जे से 01 अदद तमचा 315 व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा मोटर साइकिल स्पेलेन्डर के बारे में पूछताछ में बताया कि मोटर साइकिल चोरी की है जो खागा कस्बा फतेहपुर से चुराया गया था अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।