भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

भवन का बैनामा होने के बाद भी भूमाफिया दबंग नहीं करने दे रहा भवन निर्माण। जनपद कौशांबी चायल तहसील क्षेत्र संदीपन घाट थाना अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर बजहां निवासी स्वर्गी रामप्रसाद मिश्रा द्वारा सन 1994 में मूरतगंज चौकी के बगल में ही एक अध कच्चा बने भवन को खरीदा व रजिस्टर्ड बैनामा करवाया गया था उसी भवन में स्वर्गी राम प्रसाद मिश्रा के पुत्र ब्रम्हा नंद मिश्रा काबिज भी हैं खरीदे हुए भवन में 30 वर्षों तक आढ़हस का कार्य भी किया गया साथ ही ब्रम्हा नंद मिश्रा के नाम पर बिधुत कनेक्शन भी है । मकान काफी पुराना व जर्जर हो जाने के कारण जब ब्रम्हा नंद मिश्रा द्वारा अधकच्चा बने भवन को गिरा कर नया भवन निर्माण उसी भूमि पर किया जाने लगा तभी भूमाफिया दबंग राजाराम द्वारा चौकी में झूठी तहरीर देकर पुलिस द्वारा भवन निर्माण कार्य को रूकवा दिया गया। ब्रम्हा नंद मिश्रा अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के पास जाकर तहरीर देते हुए भवन रजिस्ट्रेशन के सारे कागजात दिखाते हुए न्याय करने का निवेदन करते हैं एसपी द्वारा संदीपन घाट थाना प्रभारी को जांच कर न्यायउचित कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया।...