प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

ग्राम प्रधान व प्रधाना अध्यापक ने कालोनी के नाम पर फर्जी तरीके से प्रबंध समिति के सभी सदस्यों से करवा लिया सिग्नेचर। बीएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रसोइया को निकालना पूर्ण रूप से सही नही है। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान व प्रधाना अध्यापक ने साजिश के तहत मिलकर फर्जी तरीके से रसोइया कार्य से दिया निकाल दलित महिला जिला अधिकारी की चौखट पर न्याय के लिए लगा रही चक्कर। जनपद कौशाम्बी विकास खण्ड मंझनपुर तहसील क्षेत्र चकसहाबूददीनपुर ग्राम सभा पवैया की रहने वाली दलित महिला अनीता देवी पत्नी राकेश कुमार ग्राम सभा पवैया के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का कार्य विगत कई वर्षों से कर रही है जिसको हटाने के लिए ग्राम प्रधान व प्रधान अध्यापक ने अनीता देवी के खिलाफ प्रबंध समिति के सदस्यों को गुमराह करते हुए यह कह कर कर दस्खत करवा लिया कि स्कूल की तरफ से कालोनी मिलनी है कालोनी पाने के चक्कर में प्रबंध समिति के सदस्यों ने अनीता देवी को हटाने के पक्ष में दस्खत कर दिया बाद में जब प्रबंध समिति के सदस्यों को असलियत मालूम पड़ी तब प्रबंध समिति के सदस्यों ने अनिता देवी का पक्ष ले...