प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

ग्राम प्रधान व प्रधाना अध्यापक ने कालोनी के नाम पर फर्जी तरीके से प्रबंध समिति के सभी सदस्यों से करवा लिया सिग्नेचर।








बीएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रसोइया को निकालना पूर्ण रूप से सही नही है।



प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान व प्रधाना अध्यापक ने साजिश के तहत मिलकर फर्जी तरीके से रसोइया कार्य से दिया निकाल दलित महिला जिला अधिकारी की चौखट पर न्याय के लिए लगा रही चक्कर।





जनपद कौशाम्बी विकास खण्ड मंझनपुर तहसील क्षेत्र चकसहाबूददीनपुर ग्राम सभा पवैया की रहने वाली दलित महिला अनीता देवी पत्नी राकेश कुमार ग्राम सभा पवैया के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का कार्य विगत कई वर्षों से कर रही है जिसको हटाने के लिए ग्राम प्रधान व प्रधान अध्यापक ने अनीता देवी के खिलाफ प्रबंध समिति के सदस्यों को गुमराह करते हुए यह कह कर कर दस्खत करवा लिया कि स्कूल की तरफ से कालोनी मिलनी है कालोनी पाने के चक्कर में प्रबंध समिति के सदस्यों ने अनीता देवी को हटाने के पक्ष में दस्खत कर दिया बाद में जब प्रबंध समिति के सदस्यों को असलियत मालूम पड़ी तब प्रबंध समिति के सदस्यों ने अनिता देवी का पक्ष लेते हुए और अनजाने में किये दस्खत के बारे में बताते हुए अपना हलफनामा जिला अधिकारी को प्रस्तुत कर दिया जिला अधिकारी ने अनीता देवी को हटाए जाने की जांच के लिए बीएसए को आदेशित किया बीएसए ने अपनी जाँच रिपोर्ट मे लिखा कि अनीता देवी को को हटाना पूर्ण रूप से सही नहीं है प्रबंध समिति के द्वारा दिये हलफनामा और बीएसए की जांच रिपोर्ट में लिखे शब्द हटाना पूर्ण रूप से सही नहीं है यह साबित करते हैं कि अनीता देवी के साथ ग्राम प्रधान ने अपनी रंजिश को भंजाने के लिए प्रधान अध्यापक को अपनी तरफ मिला कर साजिश करते हुए अनीता देवी को रसोइया कार्य से बाहर करवा दिया और अपने बिरादर के लोगों को रसोइया पद पर रखवा दिया।

सारे सबूत और रिपोर्ट में लिखे बीएसए द्वारा शब्द हटाना पूर्ण रूप से सही नहीं है साथ ही प्रबंध समिति का हलफनामा दलित महिला अनीता देवी के पक्ष में है फिर भी अनीता देवी न्याय पाने के लिए कलेक्ट्रेट की चक्कर लगाने को मजबूर है फिर भी दलित महिला अनीता देवी को उसके रसोइया कार्य पर रखने को कोई भी अधिकारी नही है तैयार आखिर क्यों ?


 राजेश कुमार ZEE प्रभात न्यूज़

Comments

Popular posts from this blog

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।