राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास
जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
जनपद कुंडा प्रतापगढ़। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने बिहार विकासखंड के रामनगर चौराहा बेधन गोपालपुर में 9.02करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लालगोपालगंज से पीथीपुर वाया रेलवे स्टेशन बेधन गोपालपुर,भैंसा चौराहा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 7.415किमी, डबल लेन सड़क का शिलान्यास गुरुवार को किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया। हजारों युवा मोटरसाइकिलों के काफिले में उनके साथ चल रहे थे,शिलान्यास कार्यक्रम में राजा भइया का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व प्रमुख विहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू, प्रमुख पति रामचंद्र सरोज, पूर्व प्रमुख अनुभव यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला और समाजसेवी अतुल सिंह राणा ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए राजा भइया के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।राजा भइया ने मंत्रोच्चार के बीच करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को शकरदहा, लालगोपालगंज और प्रयागराज आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने विकास को सतत प्रक्रिया बताते हुए कहा कि गांवों का तेजी से विकास हो रहा है, और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। साथ ही,जो सड़कें जल जीवन मिशन के पाइप डालते समय क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनके पुनर्निर्माण की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।
जातिवाद पर प्रहार करते हुए सामाजिक एकता का राजा भइया ने दिया संदेश
जनपद कुंडा प्रतापगढ़।अपने संबोधन में राजा भइया ने जातिवाद पर भी करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लोग देश-विदेश से आते हैं, एक साथ स्नान, भोजन और विश्राम करते हैं, फिर समाज में जातिवाद का भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए जातिवाद का जहर घोलकर हिंदू समाज को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन हमें अपनी आस्था को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देना है,
*कार्यकर्ताओं को बताया असली ताकत गोपाल जी!*
जनपद कुंडा प्रतापगढ़: कार्यक्रम में पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने कहा कि राजा भइया की पहचान आज देश-विदेश तक फैल चुकी है और यह उनके कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने कहा कि राजा भइया के नेतृत्व में क्षेत्र में करोड़ों की लागत से कई सड़कें बन चुकी हैं और विकास कार्य तेजी से हो रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर कैलाश नाथ ओझा पूर्व सांसद शैलेन्द्र सरोज, कुंडा प्रमुख पति संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली, पूर्व प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, विहार ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला,समाजसेवी अतुल सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य विनोद पटेल, डेरवा चेयरमैन कुंवर बहादुर पटेल,राजू दुबे महिया मऊ,अनिल तिवारी गुरूजी सकरदहा,प्रधान संघ अध्यक्ष बिहार वीरेंद्र तिवारी सुग्गा, अन्नू सिंह टिकरिया,ठेकेदार संजीव सिंह,लालमणि मिश्रा,संजय श्रीवास्तव,मोहित सिंह,हर्षवर्धन सिंह,अनुराग ओझा, प्रधान संजय सिंह बछरौली,बल्लू डॉन,राकेश पांडेय वीरभानपुर,राहुल मिश्रा तारापुर कंदई,ऊदल मिश्रा रामगढ़ बनोही,अनुज मिश्रा प्रधान कुढ़ा,पवन सिंह विक्कू रोर, देशराज मिश्रा टेकी पट्टी,सुभम सिंह प्रधान, सुमित तिवारी फूलमती, समाजसेवी नीतीश पांडेय राज पटना। गोटू सेठ डेरवा। अवधेश सिंह,काजू सिंह,रुपेंद्र शुक्ला, समेत हजारों लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट, मोहन लाल
Comments
Post a Comment