बिजली विभाग का कार्यकर्ता बना दलाल गरीबों से वसुलता है पैसा बिजली कनेक्शन के नाम पर
गरीबों से करते हैं बिजली विभाग के कर्मचारी वसूली अधिकारियों की मिलीभगत से
कौशाम्बी : ग्राम कोखराज की रहने वाली संगीता देवी के पति का कहना है कि बिजली के कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में काम कर रहे जगदीश यादव जोकि चक चमरुपुर का रहने वाला है उसने गरीब संगीत देवी के पति से 4500 रुपये कनेक्शन करवा देने के लिए लिया था लेकिन आज तक संगीत देवी का बिधुत कनेक्शन नही करवाया गया है जब भी संगीत देवी के पति बिधुत कनेक्शन के बारे जगदीश यादव से कहता है तब जगदीश यादव उसे धमकी देते हुए कहता है नही करवाऊंगा तुम्हारा कनेक्शन ना ही तुम्हारा रुपया लौटाऊंगा तुम्हे जहां जाना हो जाओ मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा जिससे सिकायत करनी हो कर लो ।
अब बड़ा सवाल यह है कि बिजली विभाग के कार्यकर्ताओं के ऊपर क्यों नही है कोई अंकुश क्यों गरीबों से पैसा वसूलते हैं पैसा लेने के बाद ना काम करवाते हैं और ना ही रुपया वापस करते हैं आखिर ऐसे लोगो के ऊपर बिजली विभाग के अधिकारी क्यों नही करते हैं कोई कार्यवाही।
रिपोर्ट, मोहन लाल, zee प्रभात न्यूज़
Comments
Post a Comment