PWD के ठेकेदार व जेई रोड निर्माण व नाली निर्माण में कर रहे हैं धंधलीगर्दी।

ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में लगाया जा रहा है घटिया मटेरियल,PWD द्वारा बनाई जा रही नाली से जल निकासी के लिए नही दिया गया ढलान।



PWD के ठेकेदार व जेई के द्वारा जबरन दूसरे की भूमिधरी जमीन पर बनाया जा रहा है नाली की जल निकासी।



उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के तहसील सिराथू क्षेत्र काशिया पश्चिम NH 2 से गेरसा मंझनपुर रोड तक PWD के द्वारा चौड़ीकरण किया जा रहा है PWD द्वारा बनाई जा रही चौड़ीकरण रोड मंगल पाण्डेय नगर भरवारी पुराना नाम नौढ़िया आमद करारी में रोड के किनारे जल निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे ठेकेदार व जेई के द्वारा नाली निर्माण में घटिया किस्म का मटेरियाल इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही नाली की दीवारों में एक एक सरिया डाली गई है नाली की जल निकासी जिस तलाब में की गई है उस तरफ नाली का ढलान भी नहीं किया गया है नाली में ढलान ना होने से ग्रमीणों ने ठेकेदार के मुनीम बंटी से नाली में ढलान देने की बात की तब मुनीम बंटी ने कहा कि यह नाली रोड के लिए बनाई जा रही है गांव के लिए नही किसी का पानी जाए या ना जाए उसकी जिम्मेदारी हमारी नही है।


PWD के ठेकेदार व जेई के द्वारा नाली निर्माण सही तरीके से न करवाकर अब दूसरे की कास्तकारी जमीन पर पानी निकासी की जा रही है जिस पर कास्तकारों ने विरोध किया तब ठेकेदार और ठेकेदार के मुनीम बंटी और लेबरों का कहना है कि जेई का आदेश है कि नाली की जल निकासी कास्तकारों के जमीन पर निकाल दो इसलिए हम जल निकासी कास्तकारी में निकालेंगे।


ग्रामीणों ने जल निकासी की समस्या को लेकर कोखराज थाने में शिकायत किया जिस पर चौकी भरवारी पुलिस के आने के बाद कास्तकारों के द्वारा जमीन के कागजात दिखाए गए कास्तकारी जमीन होने की वजह से पुलिस द्वारा जल निकासी कास्तकारी में जाने से मना कर दिया गया और कहा गया कि ठेकेदार नाली सही तरीके से बनाये ताकि लोगों का पानी तलाब में जा सके।

पुलिस के जाने के बाद ठेकेदार के मुनीम बंटी द्वारा तत्काल नाली के ऊपर भी लिंटर डलवा कर नाली ढक दिया गया ग्रामीणों की समस्या वैसी ही बनी हुई है।

वहीँ ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार BJP नेता है साथ ही दबंग भी है इसलिए वह अपनी मर्जी का कार्य करता है।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि ठेकेदार के ऊपर जांच कराई जाए तो ठेकेदार का धंधलीगर्दी में फसना तये है।

अब देखना होगा कि क्या ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाएगा या फिर ठेकेदार की मनमानी चलेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट ZEE प्रभात न्यूज़ 9653024991



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।