मनोज दुबे पुत्र विजय शंकर दुबे उम्र 40 वर्ष को बिजली के झटके ने ली पुजारी की जान, मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र दारानगर का।

घर में मचा कोहराम,पत्नी बेटों का रो-रो कर बुरा हाल।




उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं परेशानी को देखते हुए मंदिर का पुजारी मनोज मंदिर में बल्ब लगाने के लिए गया। जहां बिजली ने उन्हें जोरदार झटका मार दिया जिसके चलते वह गिरकर बेहोश हो गए। आनन-फानन में आसपास मौजूद लोग पुजारी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर इलाके में पहुंची तो इलाके में सनसनी दौड़ गई। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुजारी अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार दुबाना गांव निवासी मनोज दुबे पुत्र विजय शंकर दुबे (40) दारानगर गांव स्थित राम जानकी मंदिर में लगभग दो दशक से पूजा पाठ कर रहे हैं। इसको पूर्व उनके पैतृक लोग इस मंदिर की पूजा अर्चना करते आए हैं। शुक्रवार को पुजारी मनोज मंदिर पहुंचे थे जहां साफ-सफाई के बाद एक फ्यूज बल्ब को बदलने लगे इसी दौरान बिजली ने उन्हें झटका मार दिया जिसके चलते वह वहीं अचेत होकर गिर पड़े। आस-पास मौजूद लोग उनके पास पहुंचे और अनहाना लेकर जिला अस्पताल गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। अपने पीछे पुजारी दो बेटों नमन (15), ऋषभ (5) और पत्नी को छोड़ गया है। सूचना पर पहुंचे इलाकाई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।




Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: