कोखराज पुलिस ने पकड़ा 80 किलो गांजा।

 


 उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में आये दिन कहीं न कही गांजा, जुवां जैसे केश पकड़े जाते हैं फिर भी नही रुक रहा अपराध।

उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज अंतर्गत 4/09/2021को लगभग 11 बजे रात्रि में सिहोरी तिराहे के पास संगम ढाबा के सामने एक मैजिक ने फोर विलर वाहन में साइड से टक्कर मार दिया टक्कर लगने के बाद वाहन चालक सहित वाहन में मौजूद लोग भाग गए।गस्त कर रही पुलिस ने घटना की जानकारी कोखराज थाने में दी।मौके पर कोखराज थाना प्रभारी ज्ञान सिंह अपने हम राहियों के साथ पहुँच कर जांच पड़ताल की जांच के दौरान मालूम चला कि वाहन में अधिक मात्रा में गांजा लदा हुआ है।पुलिस ने वाहन को हिरासत में लेकर थाने ले आयी सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ कि लगभग वाहन में 80 किलो गांजा लदा हुआ था।ख़बर लिखे जाने तक आरोपी फरार थे।



रिपोर्ट मोहन ZEE प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: