मखमली तारों के भरोसे हो रही विधुत सप्लाई।

 


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ग्रह जनपद कौशाम्बी के चायल नगर पालिका परिषद भरवारी में दो पावर हाउस   ऐसे है जो मखमली तारों के भरोसे चल रहे हैं। चौकिये नही जब प्रदेश के कद्दावर नेता का ग्रह जनपद हो तो वहाँ मखमली तारें लगना स्वाभाविक है। जो थोड़ी से बारिश में कभी भस्ट हो जाती है तो कभी हल्के हवा के झोंके से फाल्ट हो जाती है।

भारी भरकम विद्युत बिल के बावजूद मखमली तारों ने लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है। इन सबके बावजूद अधिकारी एसी में बैठ दलीलें देते नजर आते हैं। हालांकि कई बार विद्युत कर्मचारियों ने जर्जर तारों की लिखित शिकायत की है लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ग्रह जनपद होने के बाद भी मखमली तार न बदलकर उसी के सहारे विद्युत सप्लाई की जा रही है।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।