बाईक सवार शिक्षा मित्र प्रेम प्रकाश को जोरदार टक्कर से आई गम्भीर चोटें।

तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर गड्ढे में जा गिरा बाइक सवार।



उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज क्षेत्र कशिया पश्चिम स्कूल के पास हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिसमें शिक्षा मित्र प्रेम प्रकाश को गम्भीर चोटें आयी हैं।पुलिस को सूचना मिलते ही मौके  पर कोखराज पुलिस ने पहुंच कर   गम्भीर रूप से घायल शिक्षा मित्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

रिपोर्ट ZEE प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: