सिराथू तहसील में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

https://youtu.be/HH-MHtSd6kU



सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील सिराथू में सुनी जनसमस्यायें अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर परजिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा ने शनिवार को तहसील सिराथू में जनसमस्यायें सुनी। उन्होंने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने एवं अधिकतर शिकायतों के निस्तारण में असन्तुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्ध किया जाय तथा शिकायतकर्ताआें से फोन/मौके पर जाकर शिकायत निस्तारण की स्थिति का फीडबैक प्राप्त किया जाय। उन्होने कहा कि लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सहायक निबन्धक सहकारी समिति, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, अधिशासी अभियंता नलकूप एवं उपायुक्त उद्योग के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिये जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आज ही अपने विभागों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए उनकों निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांन्त त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।