परसीपुर,तुलसीपुर और बाराहवेली खालसा में आयोजित हुआ ग्राम चौपाल।

कौशाम्बी।

 



 उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के अन्तर्गत ग्राम परसीपुर चक-बख्तियारा , बाराहवेली खालसा व तुलसीपुर में  सिराथू के विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों की छोटी छोटी समस्याओं समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया , विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विधायक सिराथू ने लोगों को आश्वस्त किया कि पात्रता होने पर शीघ्र ही विभिन्न योजनाओं जैसे आवास , पेंशन आदि सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा , भारी बारिश के कारण कई घर गिर जाने व लेखपाल द्वारा संज्ञान न लेने  की शिकायत पर विधायक सिराथू नाराज दिखे तथा उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र के गांव में जाएं तथा सभी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि दैवीय आपदाओं के तहत लाभ दिया जा सके  ।

     भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से प्रारंभ   सेवा सप्ताह के तहत आयोजित इस ग्राम चौपाल में सरकार के 4 वर्ष 6 माह की उपलब्धियो को विधायक ने ग्रामवासियों को बताया । 

ग्राम चौपाल के इस कार्यक्रम में मण्डल प्रभारी राजाराम यादव जी , मण्डल अध्यक्ष रामराज मौर्य , दिलीप सिंह पटेल भानु पाल  , प्रभाकांत मिश्र , सेक्टर संयोजक पवन कुमार , प्रमोद , मनीष मिश्र , राकेश पाण्डेय , राजेन्द्र यादव , बूथ अध्यक्ष बंशीलाल मौर्य , संतोष पटेल , शिवभूषण पटेल , सुशील तिवारी सहित सभी सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।