घर गिरने के बाद गरीब महिला की नहीं हो रही सुनवाई।

नगर पंचायत और डूडा के धांधली के चलते प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो रहे हैं योजना के पात्र।



उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी चायल तहसील क्षेत्र के सराय अकिल नगर पंचायत के खरका मोहल्ला के दक्खिनी बाग निवासी दलित आरती देवी पासी पत्नी राजेश कुमार का घर बारिश के चलते 4 दिन पूर्व गिर गया है महिला बेहद गरीब परिवार से हैं कई बार उसने नगर पंचायत सराय अकिल प्रशासन से आवास दिए जाने की मांग की लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने गरीब महिला का आवास स्वीकृत नहीं किया जिससे महिला टूटे-फूटे झोपड़ी नुमा घर में जीवन गुजार रही थी चार दिन पहले तेज बारिश के चलते महिला के घर की दीवारें गिर गई है जिससे महिला का झोपड़ी टूटा फूटा घर खंडहर में तब्दील हो गया है महिला के पास रहने को अब मकान नहीं बचा है मकान गिर जाने से महिला के जीविकोपार्जन का साधन भी उसमें दबकर नष्ट हो गया है बर्तन कपड़ा विस्तर अनाज आदि भी अब उसके पास जीविकोपार्जन के लिए नहीं बचा है लंबे चौड़े भाषण देने वाले सत्ता पक्ष और विपक्ष के भी नेता भी गरीब महिला का हाल लेने नहीं पहुंच सके हैं तहसील प्रशासन ने भी गरीब महिला के आवास का निरीक्षण करा कर प्राकृतिक आपदा मुआवजा दिलाए जाने का प्रयास नहीं किया है वहीं नगरीय विकास अभिकरण डूडा और नगर पंचायत सराय अकिल के जिम्मेदारों पर आरोप है कि यहां आवासीय योजना में जमकर अवैध वसूली होती है जिसने भी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और नगरीय अभिकरण डूडा के जिम्मेदारों की डिमांड पूरी कर दी उसका आवास स्वीकृत हो जाता है लेकिन जो इन अधिकारियों को घूसखोरी की रकम नहीं दे सका वह गरीब आवास योजना के लाभ के लिए दौड़ते रह जाते हैं नगर पंचायत में आवास योजना में धांधली और अवैध वसूली का आलम यह है कि तमाम आपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जा चुका है आवास योजना में धांधली के चलते गरीब महिला आरती योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई है आखिर आवास योजना का लाभ गरीब महिला को न मिल पाने के मामले में यदि उच्च स्तरीय जांच हुई तो नगर पंचायत सराय अकिल और डूडा के जिम्मेदारों पर गाज गिरना तय है।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।