नगर पालिका मंझनपुर की करतूत का खामियाजा भुगतेगी भाजपा।

नगर के भवन को तोड़ने के बाद नहीं हटाया गया अतिक्रमण जिससे नालियों का पानी नगर वासियों के घरों में पहुंच रहा है।



उत्तर प्रदेश कौशाम्बी के मंझनपुर मुख्यालय के बाजार में अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों द्वारा कानून विरोधी तरीके से गुंडों की तरह नगर वासियों के घरों को जबरिया तोड़ दिया गया था मंझनपुर मुख्यालय में नगर वासियों के घरों के तोड़ने में नगर पालिका ने भरपूर पक्षपात किया है जिससे नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर वासियों के तोड़े गए भवन को महीनों बीत जाने के बाद भी न ही नगर की सड़क पटरी और नालियों की सफाई हुई है ना ही अतिक्रमण के बाद टूट चुकी नालियो का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया है इतना ही नहीं नगर पालिका ने मंझनपुर निवासियों के मकानों को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भवन के निकले मलवा को नगर पालिका ने नहीं हटाया है जिसके कारण लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिस क्षेत्र में नगर पालिका मंझनपुर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के घरों को तोड़ा गया है इसी क्षेत्र में मंझनपुर की सब्जी मंडी लगती है लोगों के घरों को तोड़ने के बाद टूटे सामान ना हटाए जाने से सब्जी मंडी लगाने में दिक्कत हो रही है जिससे इलाके के किसान परेशान हैं लेकिन महीनों बीत जाने के बाद नगरपालिका के जिम्मेदार बेसुध पड़े हुए हैं चर्चाओं पर जाए तो नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारो ने योगी सरकार की छवि खराब करने की सोची समझी साजिश के तहत मंझनपुर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर ड्रामेबाजी कर लोगों के जाट भवन को भी तोड़ दिया गया है


मंझनपुर नगर वासियों के घरों के बाहर नालियो का पानी भरा होने के कारण दुकानों को लगाने एंव ख़रीददारी करने वाले ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे नगर के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है नाली का निर्माण करने के नाम से नगर पालिका के जिम्मेदारों ने न तो नगर की सफाई करवाई है ना ही नाली बनवाई है पिछले एक महीने से नगर में गंदगी बनी हुई है लोगो के घरो में नालियों का पानी जाने लगा है इन्ही कारणों से दुकानों के सामने नालियों का गंदा पानी भरा रहता है नगर पालिका मंझनपुर के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते आम जनता परेशान है नगर पालिका मंझनपुर के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सड़क के किनारे पटरियों पर टूटे भवन की सामग्री पड़ी है जिससे ग्राहकों और दुकानदारों को दिक्कतें होती हैं और इसी दिक्कत के चलते नगर के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से खराब होता दिख रहा है लेकिन फिर भी नगरपालिका के जिम्मेदार नगर की गंभीर समस्या को समाधान करने के प्रति गंभीर नहीं है नगर पालिका मंझनपुर के जिम्मेदारों के इस कारनामे का खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को भुगतना पड़ सकता है

ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।