चायल नगर पंचायत में जल निकासी के नाम पर करोड़ों खर्च किए जाने के बाद हालात बेहद खराब।

नगर पंचायत चायल में विकास कार्यों की सरकारी रकम में जमकर धांधली हो रही है । कार्यों के नाम पर सरकारी रकम निकालकर जिम्मेदार अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। नगर पंचायत में विकास कार्यों में धांधली का खामियाजा नगर की जनता भुगत रही है ।चायल नगर की स्थिति इतनी बे बत्तर है ।कि मुख्य सड़कों पर  गहरा पानी भरा हुआ है। बारिश होने के कई दिन बाद तक सड़क पर पानी भरा रहता है। स्कूल जाने वाली सड़क के मुख्य मार्ग पर  पानी भरा हुआ है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नगर पंचायत नहीं कर रहा है ।जबकि जल निकासी के नाम पर नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने करोड़ों रुपए का बजट बर्बाद कर दिया है सड़क पर पानी भरा होने का खामियाजा स्कूली बच्चे भी भुगत है स्कूल जाने के लिए बच्चों को 2 फीट तक गहरे पानी भरे रास्ते से निकलना पड़ता है स्कूली छात्रों को निकालने के लिए स्कूल के अध्यापक छात्रों का हाथ पकड़ कर पानी भरे रास्ते से बाहर निकालते हैं ।तमाम दिक्कतों के बीच स्कूली छात्र विद्यालय पहुंच पाते हैं बार-बार शिकायत के बाद भी अधिषासी अधिकारी ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की है जिससे नगर वासियों में भारी आक्रोश है ।नगर की जनता ने शासन प्रशासन ध्यान दें स्कूल जाने वाले रास्ते में लगातार भरे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था कराए ।

रिपोर्ट धर्मेन्द्र सिंह यादव ZEE प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।