इलाज में नवजात की मौत अस्पताल सील।

 लगातार अस्पताल में हो रही है इलाज के दौरान मरीजों की मौत।



तिल्हापुर मोड कौशांबी चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ स्थित गणेश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत का मामला आम होता जा रहा है चिकित्सकों की लापरवाही से अस्पताल में आए दिन मरीजों की मौत होती है 3 महीने पहले भी अस्पताल में मोनी केसरवानी की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है बीती रात इलाज के दौरान लापरवाही से एक नवजात की फिर मौत हो गई है जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया है हंगामे को देख कर अस्पताल संचालक अरविंद साहू और अन्य स्टाफ मौके से भाग खड़े हुए हैं मामले की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम गठित कर प्रकरण की जांच कराई जिस पर चिकित्सक की लापरवाही उजागर हुई और अस्पताल को चिकित्सक की टीम ने सीज कर दिया है 

बता दे कि जानकी देवी पति दिनेश पासी का इलाज गणेश हॉस्पिटल में चल रहा था 24 सितम्बर को महिला को अस्पताल में एडमिट किया जिस है उसी दिन महिला के  बच्चेदानी का आपरेशन होते ही उसकी हालत नाजुक हो जाने पर डॉक्टर अरविंद साहू ने पीपल गांव के एक निजी हॉस्पिटल सहित स्वरूपरानी चिकित्सालय मरीज को ले गए लेकिन चिकित्सको ने भर्ती नही किया मरीज की हालत बिगड़ने पर गणेश हॉस्पिटल के कथित डॉक्टर अरविंद साहू फरार हो गए मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है।

संगीता देवी पति राजकुमार दिवाकर 28 सितंबर को  श्री गणेश हॉस्पिटल तिल्हापुर मोड में भर्ती हुई महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया एक बच्चा जिंदा है लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही से दूसरे बच्चे की मौत हो गई है महिला की हालत गंभीर है मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा है जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सीज कर दिया है इस अस्पताल में पहले भी कई मरीजों की मौत हो चुकी है और इसके पहले भी अस्पताल सीज हो चुका है लेकिन चिकित्सक ने सीज अस्पताल का ताला तोड़कर फिर अस्पताल संचालन शुरू कर दिया था स्वास्थ्य विभाग के कुछ लोग अस्पताल संचालक को संरक्षण दे रहे हैं जिससे मौत का खेल खेलने वाले चिकित्सक और अस्पताल संचालकों पर कठोर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।