बिना इंजन के खड़ी सप्ताह भर से माल गाड़ी।

यात्रियों को हो रही है असुविधा लोगो मे जबरदस्त आक्रोश।



उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत रेलवे स्टेशन भरवारी में किसी कारणों से कुछ टेकनिकल समस्या आ जाने से लगभग एक सप्ताह से माल गाड़ी स्टेशन पर खड़ी है l जिसकी वजह से प्रतिदिन यात्रा करने वालो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

आपको अवगत करा दे कि भरवारी रेलवे स्टेशन पर विगत एक सप्ताह से माल गाड़ी के इंजन में कुछ खराबी आ जाने से माल गाड़ी बिना इंजन के प्लेट फॉर्म पर खड़ी है l लोगो के अनुसार यह माल गाड़ी प्लेट फॉर्म के एक नंबर पर खड़ी है जहा पर रोज सैकड़ो यात्रियों का आवागमन बना रहता है lजिससे यात्रियों को मुख्य लाइन पर बिना प्लेटफॉर्म के ट्रेन के लिए चढ़ना व उतारना पड़ता है जो किसी भी बड़ी घटना घटने से कोई रोक नही सकता है l यहा यह भी बताना अति आवश्यक है कि जब इंजन में कुछ गड़बड़ी हुए हैं तो इंजन को तो प्रयागराज ले गये जो डिब्बा युक्त माल गाड़ी खड़ी है उसको सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसे प्लेट फॉर्म से हटाने की नोबत नही आ रही है l

आखिर क्यों और किस वजह से प्लेट फॉर्म पर गाड़ी खड़ी करके उसको हटाने के लिए किसी भी अधिकारी व कर्मचारी  ने अभी तक कोई व्यवस्था नही की क्या स्टेशन के स्टेशन मास्टर और अवर अभियंता को यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। रेलवे के उच्च अधिकारियों के कानो में जू  तक नही रेंग रही है।आंखों से धृतराष्ट्र बन कर किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतजार क्या अधिकारी कर रहे हैं। यह रेल ब्यवस्था के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है l

रिपोर्ट ZEE प्रभात न्यूज़।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।