जब बौखलाहट में अपनी छीछालेदर कराने लगे एक पूर्व ब्लाक प्रमुख।

गरीब निरीह व्यक्ति को चप्पल मारने के लिए जब पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दौड़ाया।



उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के ब्लॉक प्रमुख पद सोहरत और बेसुमार दौलत मिलने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख बात-बात पर बौखला जाते हैं छोटी-छोटी बात पर उनका आपा खो जाता है राजनीति में कई बार से पराजय का मुंह देख चुके पूर्व ब्लाक प्रमुख का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है पूर्व ब्लाक प्रमुख की इस हरकत से इलाके में आतंक का माहौल है लोग उनके नाम पर भय खाते हैं लेकिन भाजपा सरकार भी इस आतंकी ब्लॉक प्रमुख पर अंकुश नहीं लगा सकी है एक मम्मले को लेकर गुरुवार को फिर पूर्व ब्लाक प्रमुख बौखला गए और चप्पल उतार कर एक निरीह कमजोर व्यक्ति को मारने के लिए उन्होंने दौड़ा लिया पूर्व ब्लाक प्रमुख के आतंक से सहमा गरीब व्यक्ति जान बचाकर उनके की आवास से भाग आया है पूर्व ब्लाक प्रमुख सराय अकिल थाना क्षेत्र के यमुना नदी किनारे एक गांव के रहने वाले बताए जाते हैं और यमुना नदी के बालू के अवैध खनन में उनका वर्चस्व है मामला सराय अकिल कस्बे में पिता की संपत्ति के बंटवारे में पांच भाइयों के बीच विवाद से जुड़ा है पिता की मौत के बाद संपत्ति के बंटवारे में राज नाम के एक व्यक्ति ने पिता के अन्य संपत्तियों में बराबर हिस्सा लेने के बाद एक मकान पर जबरिया कब्जा कर रखा है और वह पूर्व ब्लाक प्रमुख के संरक्षण के चलते चार भाइयों की संपत्ति को हड़प कर जाना चाहता है इसी बात की पंचायत के लिए राज के भाइयों को पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने आवास पर गुरुवार की सुबह बुलाया था जहां दोनों पक्षों की बात सुनने के बजाय पूर्व ब्लाक प्रमुख बौखला गए और राज के बड़े भाई को चप्पल हाथ मे लेकर मारने के लिए उन्होंने दौड़ा लिए इस पूर्व ब्लाक प्रमुख पर सामूहिक नरसंहार का आरोप भी दो दशक पूर्व लग चुका है लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख के आतंक के बाद भी इसके कारनामे पर ना तो जनता आवाज उठाने का साहस कर पाती है और ना ही शासन प्रशासन इस पर कार्यवाही कर रहा है जिससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख के हौसले बुलंद है।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।