तेरह मील के समीप ईट भट्ठा में काम कर रहे मजदूर की पत्नी की सर्पदंश से हुई मौत।

मौके पर पहुंची चौकी पुलिस।



उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र के गांव चौकी अंतर्गत तेरह मील के समीप एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर की पत्नी का सर्पदंश से मौत हो गई, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया, जिसके बाद लोगों ने बताया कि शाम को खाना पीना खाकर मजदूर का परिवार अपनी झोपड़ी में सो गया, मृत्तिका के पति के अनुसार सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी मृत पड़ी थी, इसके बाद पूरे भट्टे में कोहराम मच गया, अन्य मजदूरों ने देखा तो पता चला कि मजदूर की पत्नी को सांप ने दंश कर दिया है, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई है जैसे ही चौकी इंचार्ज वीर प्रताप सिंह को सूचना मिली वह बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भिजवा दिया, बताया जा रहा है कि मजदूर झारखंड प्रदेश के जिला रांची थाना चान्हो अंतर्गत ग्राम चामा का रहने वाला है, जिसका नाम बंसी उरांव पुत्र मागू पहचान है ।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: