पेड़ की डाल से झूलती मिली युवक की लाश।

युवक की लाश का पोस्टमार्टम कराए बिना पुलिस ने मान लिया आत्महत्या युवक की लाश अपने पीछे छोड़ रही कई अहम सवाल।



उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हैदरगंज निवासी उमेश कुमार पुत्र चंद्रपाल की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से एक किलो मीटर दूर जंगल की तरफ महुआ की डाल से झूलती हुई मिली है। चरवाहों ने जब युवक की लाश महुआ के पेड़ से झूलते हुए देखा तो सन्न रह गए और इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी। परिजनों के कानों तक यह खबर जैसे ही पहुंची पुलिस को सूचना देकर दहाड़े मारकर रोते - बिलखते हुए घटनास्थल पर परिजन जा पहुंचे। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर युवक की लाश पेड़ से नीचे उतारवाकर पंचनामा भरकर युवक की लाश परिजनों को सौंप दी। युवक की मौत को बिना गहन जांच के स्थानीय पुलिस के द्वारा आत्महत्या करार देना यह बात क्षेत्रीय लोगों को हजम नही हो रही है। मृतक युवक के परिजनों के मुताबिक युवक अर्धविक्षिप्त है और वह पेड़ पर चढ़ना नहीं जानता है। जब युवक पेड़ पर चढ़ना नहीं जानता तो उसने पेड़ पर चढ़कर कैसे आत्महत्या किया है और पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कैसे युवक की मौत की कहानी पर बयान करना शुरू कर दिया है कहीं युवक की मौत के पीछे थाना पुलिस की साजिश तो नहीं है यह जांच का विषय है।

रिपोर्ट ZEE प्रभात न्यूज़।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।