दलित किशोरी को ढूढने के एवज में चौकी इंचार्ज ने मांगे 20 हजार रुपये।

दलित परिवार ने चौकी इंचार्ज पर लगाया रिस्वत मांगने का आरोप।



कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के  पल्हाना गांव की दलित किशोरी को दो माह पूर्व गांव के ही अरविंद पांडेय भगा ले गया है। मामले की नामजद शिकायत पीड़ित ने इलाकाई थाना में किया था, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, जिसकी खोजबीन आज तक पुलिस नही कर सकी है। पीड़ित अपनी बेटी को पाने के लिए लगातार थाना ,चौकी का चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है,आरोप है कि चौकी इंचार्ज मूरतगंज बीस हजार रुपए की मांग कर रहे है। इलाकाई  कोतवाली से न्याय न मिलता देख पीड़ित ने सोमवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि चौकी इंचार्ज मूरजगंज लड़की को ढूढने की एवज में बीस हजार की मांग कर रहे है। साथ ही पैसा न देने पर किशोरी के पिता की पिटाई की अभी गोरखपुर पुलिस कांड की आग ठंडी भी नही हुई मूरतगंज चौकी इंचार्ज द्वारा पुलिस की छवि खराब करने का नया मामला आ गया है। अब देखना यह होगा कि क्या इस चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई होती है या नही।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।