अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी।

 

उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के सरायं आकिल थाना क्षेत्र में एकअज्ञात महिला का शव मिलने से आसपास क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है ,हत्या का ठीकाना बनता जा रहा है,सरायंआकिल थाना क्षेत्र नहीं हो पाती अज्ञात शवों का खुलासा पुलिस की कार्य शैली पर खडे हो रहे प्रश्नचिन्ह । 

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद का थाना सरायंआकिल जो हत्यारों का ठीकाना बनता जा रहा है और थाना पुलिस असहाय ,लाचार की तरह बनी है बताते चले कि अभी लगभग एक माह के करीब इसी थाना क्षेत्र के घूरी गांव के समीप ससुरखदेरी नदी के किनारे बोरे मे बन्द अज्ञात महिला का शव मिला पर सरायंआकिल थाना पुलिस उसकी शिनाख्त आज तक नहीं कर पाई जिससे हत्यारों को थाना क्षेत्र में अज्ञात शव को फेंक देने का सिलसिला बरकरार है जिसमें आज वही कहानी दोहरा दी गई मिलीजानकारी के मुताबिक एक जिसकी उम्र लगभग 32 वर्षीय के करीब है महिला की हत्या ईंट से कूचकर की गयी जैसा कि महिला के शरीर में लगे चोट के निशान दर्शा रहे हैं हत्यारों ने शव को सरायंआकिल थाना क्षेत्र के  तिल्हापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम युसूफ पुर एवं मोहम्दाबाद के बीच तलाब के किनारे फेंका था जिसे देख गांव क्षेत्र में सनसनी फैल गई और महिला के शव को देखने ग्रामीणों की भीड इकट्ठा होने लगी वहीं ग्रामीणों के द्वारा सरायंआकिल थाना को सूचना दी गई हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष भुवनेश्वर चौबे एवं तिल्हापुर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास जांच पडताल किया थाना अध्यक्ष भुवनेश्वर चौबे व तिल्हापुर चौकी इंचार्ज ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर रहे ग्रामीणों से शव की पहचान कराने की कोशिश की पर कोई भी महिला की शिनाख्त नहीं कर सका , घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत जी भी मौके घटना स्थल पर पहुंचे पर हत्याकांड का कोई सुराग नहीं पुलिस के हाथ लग सका क्षेत्राधिकारी ने सरायंआकिल इंस्पेक्टर भुवनेश्वर चौबे को जल्द से जल्द अज्ञात महिला की गुत्थी सुलझाने को कडे निर्देश दिये , शव को सरायंआकिल पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर थाना सरायंआकिल व तिल्हापुर चौकी इंचार्ज महिला की शिनाख्त मे जुटी थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी सुराग मिले तो 9454403769 पर बिना किसी भय के सूचना दे सभी का नाम गुप्त रहेगा देखना है क्या सरायंआकिल पुलिस ब्लाइंड हत्यारे तक पहुंच कर शव का शिनाख्त करा पायेगी या हत्या का राज दबकर रह जायेगा यह सरायंआकिल थाना व तिल्हापुर चौकी इंचार्ज के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।