राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न।

युवा नागरिकों के नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक पंजीकरण करने पर विशेष बल दिया जाए।


कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को देते हुए कहा कि बीएलए की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाय बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01 नवंबर 2021 एवं अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा पुनरीक्षण 2022 के दौरान समस्त अर्ह मतादाताओं के नाम मतदाता सूची मे पंजीकृत करने तथा मतदाता सूची में विद्यमान त्रृटियों को दूर किया जा रहा है 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे अथवा पूर्ण कर चुके अर्ह युवा नागरिकों के नाम मतदाता सूची में फार्म-6 के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीकरण करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधसानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन की तिथि 01 नवम्बर 2021 दावे-आपत्यिों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक, विशेष अभियान की तिथियां 07 नवम्बर 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एवं 28 नवम्बर 2021ं निर्धारित की गयी है तथा  दावे आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर 2021 तक किया जायेगा एवं  मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा बैठक में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण
उपस्थित रहे।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।