गांव में बंदरों का आतंक कई घायल।

जिला अधिकारी से ग्रामीणों ने की शिकायत।



उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्ंबी महेवाघाट थाना क्षेत्र अजरौली कुम्हीयावां गांव में बंदरों का आतंक व्याप्त है, बंदरों के आतंक से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,ं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

अजरौली कुम्हीयावां निवासी राहुल गांव के दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह छत्तीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है,उसकी माता प्रेमवती को ११ अक्टूबर के दिन छत में घूम रहे बंदर ने खदेड लि़या इससे वह सीढी में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराया गया, इसी प्रकार अन्य कई लोग भी बंदरों के आतंक से घायल हो गए,ं उन्होंने कहा कि गांव के अंदर बन्दर डाल पर छलांग लगा कर घरों के अंदर किस समय कूद जाए, कोई पता नहीं बंदरों का आतंक कम करने के लिए बनविभाग की टीम भेजकर बंदरों से निजात दिलाने की मांग की।

रिपोर्ट, zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।