सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने की भी कवायद शुरू हो गई है।

सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज कैंट रखे जाने का प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है।


रिपोर्ट, जुगुल किशोर

कहा जा रहा है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है । दरअसल वर्ष 2019 में लगे कुंभ मेले के दौरान ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित किया था । वर्तमान में यहां से दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन , कानपुर ईएमयू के अलावा प्रयागराज - देहरादून स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है । इसके अलावा यहां से बांद्रा टर्मिनल के लिए भी रेलवे सीधी ट्रेन चलाने जा रहा है । इन सभी ट्रेनों में सूबेदारगंज लिखा हुआ है । प्रयागराज के लोग सूबेदारगंज को भले ही जानते हों , लेकिन बाहर रहने वाले लोगों को इस स्टेशन की ज्यादा जानकारी नहीं है । शहर के अन्य स्टेशनों की बात करें तो यहां सभी स्टेशनों पर प्रयागराज लिखा हुआ है । चाहे वह प्रयागराज छिवकी हो या फिर प्रयागराज रामबाग । सूबेदारगंज के नाम से प्रयागराज की कोई खास पहचान न होने की वजह से ही इस स्टेशन का नाम प्रयागराज कैंट करने का प्रस्ताव सांसद केशरी देवी पटेल ने रेलवे बोर्ड को भेजा है।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।