मूरतगंज कशिया में हुई निर्मम हत्या का कोखराज पुलिस ने किया खुलासा।

 अभियुक्तों को ग्रिप्तार कर भेजा जेल।

कौशाम्बी : जनपद में 8 जुलाई 2021 को ग्राम कसिया पूरब थाना कोखराज क्षेत्रान्तर्गत खेत में एक अज्ञात शव मिला था जिसके सम्बन्ध में थाना कोखराज पर मु0अ0सं0 440/21 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसमें एसओजी प्रभारी और प्रभारी निरीक्षक कोखराज की टीम का गठन कर घटना के अविलम्ब खुलासा हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी के क्रम में आस-पास के लोगों से पूछताछ किये जाने पर मृतक की पहचान अरबाज उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र इरफान मंसूरी निवासी कसिया पूरब थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के रूप में हुई थी, गठित पुलिस की टीमों द्वारा स्थानीय लोगों से गहन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक अरबाज अपने कुछ साथियों के साथ जुआ खेलता था, जिसपर पुलिस टीम द्वारा मृतक के साथियों से पूछताछ करने पर जुआ खेलते समय अभियुक्त दुबरी उर्फ धिरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र हिरा लाल, पत्तल उर्फ मिथलेश पुत्र स्वर्गीय चन्द्रपाल निवासीगण कसिया पूरब थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी से विवाद की बात प्रकास में आई, जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा मृतक अरबाज से विवाद के बाद हत्या की बात को स्वीकार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लकड़ी का पटरा तथा मृतक का मोबाइल फोन घटना स्थल धान के खेत से बरामद किया गया, जिसके बाद अभियुक्त पत्तल के पास 1 अदद तमंचा, 1 अदद कारतूस 12 बोर बरामद किया गया, इस घटना का सफल अनावरण करते हुये पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पाश्चत माननीय न्यायालय भेजा गया, हत्या में शामिल अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी टीम प्रभारी श्री सिद्धार्थ सिंह, श्री मनोज कुमार तोमर प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद कौशाम्बी, राजेन्द्र कुमार यादव, सुरेन्द कुमार सिह सर्विलास सेल जनपद कौशाम्बी, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, विजय यादव, सरताज, मनोज कुमार, मनीष कुमार, प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, उप निरीक्षक जमीर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, कांस्टेबल नीरज चौधरी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, अनुराग केशकर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, महेश यादव थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।