गोबर के ढेर में जिंदा मिला मासूम।

 निर्दई मां ने मासूम के जन्म के बाद लोक लाज के भय से गांव के बाहर गोबर में फेंका।


कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ के बाहर गोबर के ढेर में एक मासूम रोते बिलखते ग्रामीणों को मिला है किसी निर्दई मां ने मासूम के जन्म के बाद उसे लोक लाज के भय से गांव के बाहर फेंक दिया है मासूम के रोने की आवाज ग्रामीणों को हुई तो मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है।

रिपोर्ट,अजीत कुशवाहा 

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: