एक दिन की उपजिलाधिकारी (नायिका) बनी मेधावी छात्रा।

कौशाम्बी जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति फेज 3 अंतर्गत मेगा इवेंट नायिका बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन तहसील मंझनपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत धर्मा देवी इंटर कॉलेज कैन कनवार की इंटरमीडिएट 2021 की मेधावी छात्रा कीती देवी पुत्री संतोष कुमार को 1 दिन की सांकेतिक (नायिका) उप जिलाधिकारी मंझनपुर नियुक्त किया गया। तहसीलदार मंझनपुर द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम के दौरान घनश्याम, मुन्ना छोटेलाल भोला बांकेलाल आदि की शिकायतें सुनी गई एवं संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं तथा बालिकाओं को एक ओर इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे पद  गत दायित्वों का निर्वहन किया जाता है इसके प्रति जागरूकता होगी जिसके फलस्वरूप उन्हें देश प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिलेगी कार्यक्रम में तहसीलदार नायब तहसीलदार, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ, संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर शशि त्रिपाठी, सहित आईसीपीएस, तहसील व मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।