कार्यकत्री ने पात्र बच्चों को राशन किट देने से किया इंकार।

 आंगनबाड़ी कार्यकत्री पात्रों को नहीं दे रही राशन किट।

जानकीपुर मजरा पहाड़पुर सुधार मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने पात्र बच्चों को राशन किट देने से इंकार कर दिया अभिभावकों के कहने पर उन्हें डांट कर वहां से भगा दिया। 

उपजिलाधिकारी को मामले की तहरीर दी एसडीएम ने सीडीपीओ को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

पहाड़पुर सुधर गांव के मजरा जानकीपुर की चिंता देवी पत्नी धर्मपाल ने बताया कि उसके ढाई वर्ष और 1 वर्ष दो बच्चे हैं वह आंगनबाड़ी केंद्र से राशन किट पाने की पात्र है आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री उसे राशन किट नहीं देती है महिला के अनुसार वह दोनों बच्चों को लेकर मंगलवार की सुबह केंद्र पर गई तो कार्यकत्री ने उन्हें राशन की देने से इनकार कर दिया अभिभावकों के कहने पर उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्र से डांट कर वहां से भगा दिया पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ तहरीर दी।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।