जुआ के रकम के बंटवारे को लेकर युवक की हुई थी हत्या।

19 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर की पूछताछ 17 को ले देकर छोड़ा दो आरोपी भेजे गए जेल जुआ संचालक पर पुलिस ने नहीं डाली नजर।

 कोखराज क्षेत्र के कशिया पूर्व ग्राम में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया है युवक की हत्या में थाना पुलिस ने बड़ा खेल किया है इस मामले में जांच के नाम पर इलाके के 19 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाई थी इनमें 2 लोगों को जेल भेजने के बाद 17 लोगों को छोड़ने के एवज में बारी-बारी से थाना पुलिस ने बड़ी वसूली की है सूत्र बताते हैं कि 20 हजार से लेकर 90 हजार तक की रकम आरोपियों को छोड़ने के एवज में थाना पुलिस ने वसूली की है हत्याकांड के खुलासे में पुलिस ने एक और बड़ी भूल की है इलाके की पुलिस की साठगांठ से संगठित अपराध जुआ की फड़ सज रही थी लेकिन जुआ की फड़ सजने के मामले में लापरवाह चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही नही की गई है और जुआ संचालक को पुलिस ने इस मामले में बेकसूर मानते हुए बेनकाब कर उस पर कठोर कारवाही करने की कोशिश नही की जिससे जुआ की फड़ नहीं बंद हो सकी है और फिर बड़े अपराध हो सकते हैं आखिर यदि जुआ की फड़ ना संचालित हुई होती तो युवक की हत्या शायद ना होती।

बताते चलें कि 8 अक्टूबर को ग्राम कसिया पूरब थाना कोखराज क्षेत्रान्तर्गत खेत में एक अज्ञात शव मिला था जिसके सम्बन्ध में थाना कोखराज पर मु0अ0सं0 440/21 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसमें एसओजी प्रभारी और प्रभारी निरीक्षक कोखराज की टीम का गठन कर घटना के अविलम्ब खुलासा हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस टीमों द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ किये जाने पर मृतक की पहचान अरबाज उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र इरफान मंसूरी निवासी कसिया पूरब के रूप में हुई थी, गठित पुलिस की टीमों द्वारा स्थानीय लोगों से गहन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक अरबाज अपने कुछ साथियों के साथ जुआ खेलता था, जिसपर पुलिस टीम द्वारा मृतक के साथियों से पूछताछ करने पर जुआ खेलते समय अभियुक्त दुबरी उर्फ धिरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र हिरा लाल, पत्तल उर्फ मिथलेश पुत्र स्वर्गीय चन्द्रपाल निवासीगण कसिया पूरब थाना कोखराज से विवाद की बात प्रकास में आई, जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा मृतक अरबाज से विवाद के बाद हत्या की बात को स्वीकार कर लिया पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है लेकिन सवाल उठता है कि जुआ संचालक कौन है।

रिपोर्ट,अजीत कुशवाहा zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।