तालाब बनी सड़क,घुटनों तक पानी से गुजर रहें कस्बाई।

तालाब बनी सड़क,घुटनों तक पानी से गुजर रहें कस्बाई।



 कौशाम्बी आदर्श नगर पंचायत अझुवा में अफसरों की अनदेखी से महीनों से सड़क तालाब बनी हुई है। सड़क जलमग्न होने से मोहल्ला वासियों को घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ रहा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से हल्की बारिश में भी यह सड़क जलमग्न हो जाती है।सड़क के एक तरफ रसूली तालाब और दूसरी ओर लक्ष्मी तालाब बरसात में तालाब भर जाने से सड़क में घुटनों तक गंदा पानी भरा हुआ है जिम्मेदार कान में रुई डालकर एसी की हवा खा रहे हैं कुछ दिन पहले ही करोड़ों की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन घटिया निर्माण से बनी फिर खराब हो गई है जिसका खामियाजा नगरवासी भुगत रहे हैं।

आदर्श नगर पंचायत अझुवा के अझुवा से सांखा धुमाई बरीपुर सहित दर्जनों गांव को होकर जाने वाली सड़क में वार्ड नं 6 और 3 के बीच मुख्य सड़क मार्ग पर गंदा पानी महीनों से घुटनो तक भरा हुआ है उस वार्ड के निवासियों ने कई बार नगर प्रशासन से शिकायत कर समस्या का समाधान की गुजारिश की किंतु जिम्मेदार  भ्रस्टाचार की जांच का सामना कर रहे हैं नगर वासियों और गुजरने वाले राहगीरों की समस्या उन्हें नजर नही आ रही है सड़क में लबालब पानी भरा होने से मोहल्ले वासियों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। आरोप है कि लगातार अफसरों से मामले की शिकायत हो रही है। लेकिन जल निकासी का कोई स्थाई व्यवस्था नहीं हो सकी है महीनों से यह सड़क तालाब बनी हुई है। लोगों का कहना है अधिक बारिश होने पर कमर तक पानी सड़क में भरा रहता है। इससे लोगों को कपड़े हाथ में लेकर गुजरना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है। उस एरिया के बच्चों को घूमकर नगर के अपने विद्यालयों में जाना पड़ रहा है !!वहीं उस वार्ड के लोग जिम्मेदारों को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं,कुछ महिलाओं ने बताया उनके घर में इसी माह में शादी होने वाली है घर के सामने गांठी तक पानी भरा है किस तरह रिश्तेदार आएंगे जाएंगे ?अधिशाषी अधिकारी अझुवा सूर्य प्रकाश गुप्ता ने इस सम्बंध में बताया कि पनचक्की लगाकर शीघ्र ही पानी निकाल दिया जाएगा।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।