बारूद के ढेर पर फिर कौशांबी अधिकारी उदासीन।

बीते वर्ष कई लोगों की हो चुकी है मौत फिर भी नहीं जागा प्रशासन।


रिपोर्ट विष्णु सोनी zee प्रभात न्यूज़।

उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी जिले में बारूद से अवैध पटाखे बनाने का खेल का रिश्ता पुराना है बिना लाइसेंस बारूद के पटाखे बनाने के दर्जनों कारखाने बेखौफ तरीके से जिले के कोखराज पिपरी सैनी मंझनपुर करारी पश्चिम सरीरा चरवा सराय अकिल पइंसा सहित विभिन्न थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं चंद रुपयों की लालच में स्थानीय थाना पुलिस मौत का खेल खेलने वाले लोगों से अपनी जेब भरकर जुबान बंद कर लेती है जिससे बारूद के कारखाने बेखौफ तरीके से चलते रह जाते है बीते वर्ष कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में पटाखा बनाते समय ब्लास्ट हो जाने से कई लोगों की मौत हो गई थी इसके पूर्व भी बारूद कारखाने में कई हादसे हो चुके हैं लेकिन तमाम मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाना नहीं शुरू किया है अवैध बारूद के कारखाने बेखौफ तरीके से फिर चल रहे हैं आखिर मौत के इस खेल में थाना पुलिस कब तक धनादोहन करती रहेगी स्थानीय पुलिस के संरक्षण के चलते अवैध बारूद कारखानों के संचालन में लगे लोगों के हौसले बुलंद हैं जिले में छोटे छोटे पटाखे बेचने के लाइसेंस लेकर बारूद कारखाना चलाने वाले आला अधिकारियों को गुमराह करते हैं थाना पुलिस चंद रुपए लेने के बाद अधिकारियों को गुमराह करके बताती हैं कि उनके पास बारूद के पटाखे बनाने के लाइसेंस है और थाना पुलिस की बातों में विश्वास कर आला अधिकारी बारूद के कारखाने को चलाने की मौन स्वीकृति देते हैं दीपावली के पर्व के साथ साथ पूरे वर्ष चलने वाले दर्जनों अवैध बारूद कारखानों पर कठोर कार्यवाही कर संचालकों को पुलिस गिरफ्तार कर कब जेल भेजेगी।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।