बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे एसपी।

एसपी ने कहा कि बैंक मैं लगे सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होने चाहिए।


रिपोर्ट, सम्पादक राजेश पाण्डेय।

कौशांबी पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्कर्मा ने पुलिस बल के साथ जिले के कई बैंकों का निरीक्षण किया और बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मीयो और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी फुटेज को देखा, पुलिस अधीक्षक ने बैंक कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि बैंक मैं लगे सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होना चाहिए। सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक चालू हालत में रखे जाएं बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि बैंक की सुरक्षा में सतर्कता बरती जाए। संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। एक भी व्यक्ति बैंक के अंदर बिना किसी कार्य के जाने न पाए। जो भी व्यक्ति बैंक के अंदर अपरिचित प्रवेश करें उसकी जांच पड़ताल कर अंदर जाने दिया जाए। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण से बैंक में लगे कर्मचारियों के अंदर भय व्याप्त हो गया।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।