महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की मनाई जयंती।

 

कौशाम्बी वंदे मातरम समाज सेवी समिति कार्यालय टेवां मे काकोरी कांड के गवाह रहे महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की जयंती समारोह मनाया गया इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि 22 साल की उम्र में फांसी पर झूलना उन्होंने मंजूर किया लेकिन अपने साथियों और वतन से गद्दारी उन्होंने नहीं किया अंग्रेजों द्वारा तमाम लालच देने पर भी फांसी पर चढ़ना उन्होंने स्वीकार करके 22 साल की उम्र में फांसी पर चढ गए लेकिन अपने वतन और देश से वफादारी नहीं छोड़ी ऐसे महान क्रांतिकारी का जन्म दिवस आज मनाया गया अशफाक उल्ला खान  के जन्मदिवस पर चौकी इंचार्ज  टेवां कल्बे अब्बास खान एवं समाजसेवी हिमांचल मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किए इस अवसर पर चौकी इंचार्ज कल्बे अब्बास खान साहब हेड कांस्टेबल तनवीर खान व समाजसेवी हिमांचल मौर्य, मोहम्मद अख्तर, जन अधिकार पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मौर्य ,सोनू मोदनवाल ,मिथिलेश विश्वकर्मा ,राजा सोनी ,साजिद अली ,मुकेश सोनकर ,राधे कुमार सरोज ,श्री कुमार मौर्य, रमेश कुमार राजपूत ,मुकेश केसरवानी ,अमित भास्कर, आदि समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट,अजीत कुशवाहा।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।