मेला की जमीन पर बने भवन को पुलिस ने किया धराशाही।

भवन गिराए जाने की शिकायत लेकर जिला अधिकारी की चौखट पर पहुंचा कब्जा थारक।

कौशांबी सिराथू तहसील क्षेत्र के मधवा मई गांव में मेला की जमीन पर कंचन पुत्र मंगल ने बीते महीने भवन निर्माण कर लिया था मामले की शिकायत ग्राम प्रधान और गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी से किया उप जिला अधिकारी ने मामले की जांच राजस्व निरीक्षक से कराई जांच के दौरान मेला की सरकारी भूमि पर भवन निर्माण की रिपोर्ट राजस्व निरीक्षकों ने दिया जिस पर उप जिलाधिकारी सिराथू के निर्देश पर जेसीबी मशीन लगाकर स्थानीय चौकी पुलिस ने अवैध भवन को धराशाई कर दिया है भवन गिराए जाने के बाद भवन निर्माण करने वाले कंचन कई लोगों के साथ जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचे हैं और चौकी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनके भवन को गलत तरीके से जेसीबी मशीन से गिरा दिया है और तमाम सामान चौकी इंचार्ज ने तालाब में फेंक दिया है और कुछ सामान चौकी इंचार्ज उठा ले गए हैं शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ सामान भवन गिराए जाने के साथ उनके मकान के मलबे में दब गया है और कुछ सामान को चौकी इंचार्ज ने तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया है जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता कंचन को जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट, zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।