सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर डीएम, एडीएम ने अर्पित किया श्रद्धासुमन।

कलेक्ट्रेट में उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की दिलाई गई शपथ।


कौशाम्बी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जयचन्द्र पांडेय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रद्धासुमन अर्पित किया l  

जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित लोगो को राष्ट्र के प्रति एकता एवं अखण्डता की शपथ “ मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।

मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।” दिलायी ।

रिपोर्ट, सम्पादक राजेश पाण्डेय

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।