अल्पनाखुकों के मुद्दे पे मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस : तमजीद अहमद

 


उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पे आज सिराथू में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कि प्रतिज्ञा और अल्पसंख्यकों के संकल्प पत्र के मुद्दों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जिला अल्पसंख्यक चेयरमैन तमजीद अहमद ने किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संकल्प पत्र सिर्फ वादा नहीं बल्कि जनता को वचन है, उन्होंने कहा जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को टिकट में 40% भागेदारी दी है वह ऐतिहासिक है। साथ ही साथ सरकार बनते ही किसानों का संपूर्ण कर्जा माफी का फैसला भी लिया जायेगा,किसानों के अनाज कि खरीद दारी को सुनिश्चित किया जाएगा, बिजली का बिल सबका हाफ किया जाएगा, कोरोना में आर्थिक मार झेलने वालों को आर्थिक मदद कि जायेगी, 20 लाख सरकारी रोजगार का सृजन किया जाएगा, इसके अलावा छात्रों को बेरोजगारों को लेकर पार्टी का विशेष ध्यान रहेगा।

उन्होंने कहा अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर भी पार्टी पूरी तरह से संजीद है चाहे वह बुनकरों  का मुद्दा हो, शिक्षा का मामला हो या रोजगार मामला हो अल्पसंख्यकों को लेकर कांग्रेस का संकल्प है कि सच्चर कमेटी कि सिफारिशों को पूर्णतः लागू कराया जाए।उन्होंने कहा कि पासमंदा मुसलमानों के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि जो पिछड़ गए हैं उन्हें भी पूरी तरह से सब के साथ मजबूती से खड़ा किया जा सके।

पार्टी के आगामी चुनावों को लेकर उन्होंने  कहा कि पार्टी जिले कि तीनों सीट जीतने जा रही है और सिराथू विधानसभा कि सीट भी कांग्रेस पार्टी इस बार जीत कर एक बार फिर से इतिहास रचने जा रही है।

अपने प्रत्याशी होने कि बात को वह टाल गए और कहा पार्टी जो भी फैसला लेगी वही सर्वोपरि है।

इस मौके पे मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, वाइस चेयरमैन अली अहमद, वाइस चेयरमैन सरवर आलम,जिला अ o सचिव नदीम अहमद, सैय्यद दाऊद, सिंटू मिश्रा, शिवम मौर्य, ऊदल पासी, अदनान खान, राहुल कुशवाहा सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

रिपोर्ट संवाददाता अब्दुल कादिर।


रिपोर्ट अब्दुल कादिर

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।