जाम के झाम में फसता कस्बा भरवारी नही मिल रहा जाम से निजात

 


जनपद कौशाम्बी नगर पालिका परिषद भरवारी के रेलवे क्रासिंग पर दिन प्रतिदिन जाम की समस्या विकराल होती जा रही है ऐसा कोई दिन नही है जिसमे स्कूली बच्चो की बस घंटो जाम में ना फसी रहती हो जिसके वजह से बच्चो संग अभिभावकों को भी जाम का कोप भाजन बनना पड़ता है l

इस जाम के झाम में कस्बा भरवारी बुरी तरह से फसता हुआ दिखाई देता है हालांकि इस जाम के चक्कर मे कितने स्कूली बच्चो का रो रोकर बुरा हाल हो जाता है वही कितने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीज गेट के जाम के झाम से गतब्य अस्पताल तक नही पहुच पाते है और अपनी जीवन लीला समाप्त कर मौत के मुंह मे समा जाते है l

ऐसी ही समसया मनौरी सिराथू खागा व फतेहपुर में भी रेलवे क्रासिंग पर थी लोग जाम में फंस जाया करते थे जिसको रेलवे के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कस्बे में ओवर ब्रिज बनवाकर बहुत बड़ी समसया का निदान कर दिया

ऐसा नही है कि भरवारी वाले दुकान दार भी प्रभावित हो रहे है जिनकी दुकानदारी भी आधी से भी कम हो गये है अब स्थानीय दुकानदारों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि या तो ओवर ब्रिज बने या फिर कोई ओर विकल्प तैयार किया जाए जिससे अन्य कस्बो के रेलवे स्टेशन की तरह भरवारी को भी सुबिधा प्राप्त हो सके तभी भरवारी कस्बा को भी जाम के झाम से छुटकारा मिल सकता है 
 यह भी बताना आवश्यक है कि कस्बा भरवारी जनपद का एक मात्र शिक्षा का हब है जहाँ पर दर्जनों इंग्लिश मीडियम व इंटर कॉलेज के अलावा दर्जनों महाविधालय भी है जिसके चलते जनपद में प्रत्येक जगह से भरवारी कस्बे में बच्चे पड़ने आते है सभी लोग इस समस्या से ग्रसित रहते है।

Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल कादिर


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।