किसानों से धान क्रय नहीं किया गया तो होगा आंदोलन...अजय सोनी

 

जनपद कौशांबी में धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान क्रय नहीं किए जाने से नाराज़ समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया और अधिकारियों का घेराव कर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को जिला कार्यालय मंझनपुर में समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। बैठक में किसानो से धान क्रय केंद्रों पर धान नहीं क्रय किए जाने को लेकर चर्चा  हुई। इस दौरान अजय सोनी ने कहा कि समूचे जनपद में धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान क्रय नहीं किया जा रहा और बार बार किसानों को क्रय केंद्रों से लौटाया जा रहा है जबकि व्यापारियों का धान क्रय केंद्रों पर लिया जा रहा है। 

इसके बाद अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता विकास भवन पहुंचे और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर का घेराव किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों से धान क्रय करने के बजाय व्यापारियों से धान क्रय किए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान अजय सोनी ने कहा कि क्रय केंद्रों पर किसानों से धान क्रय नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

इसके बाद अजय सोनी ने पार्टी की ओर से जिले के सभी किसानों से तत्काल धान क्रय किए जाने हेतु एक ज्ञापन जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में जिले में बनाए गए सभी क्रय केंद्रों पर किसानों से धान क्रय किए जाने और जो भी केंद्र अभी तक संचालित नहीं हुए और अभी तक जिन जिन केंद्रों पर धान खरीद शुरू नहीं हुई, उन सभी केंद्रों को संचालित कराकर वहां धान क्रय शुरू कराने की मांग की। ज्ञापन स्वीकार करते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रेम चन्द्र केसरवानी, वेद प्रकाश यादव, आकाश यादव, ताम्रध्वज जायसवाल, रामलाल गुप्ता, शिव प्रसाद गौतम, सोनी मौर्य, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।


Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो चीफ अब्दुल कादिर की न्यूज़ रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।