समाजसेवी संस्था चायल वेलफेयर सोसाईटी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज की टीम द्वारा लोगो को संचारी रोगों से बचने के लिए बताए गए उपाय व स्वास्थ कैम्प का आयोजन किया गया

 



जनपद कौशाम्बी नगर पालिका परिषद भरवारी के मौलवी लियाकत अली नगर में संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पालिका परिषद भरवारी व आसपास के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर दवाइयां ली ।बताते चलें कि डेंगू के प्रकोप से जहां एक तरफ पूरा जिला सहमा पड़ा है डेंगू अपना पैर पसारता चला जा रहा है ऐसी स्थिति में नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारियों द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए जो कार्य करना चाहिए उस तरह से नहीं हो पा रहा है लगातार डेंगू के मरीज नगर पालिका में सम्मिलित गांव में मिल रहे हैं किंतु वहां साफ-सफाई व छिड़काव फागिंग का कार्य सही से न होने के कारण मच्छरों के प्रकोप से डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही है।इसी उद्देश्य से आज नगर पालिका परिषद भरवारी के मौलवी लियाकत अली नगर के मदरसा अब्बास अली अजीजुल इजहार मे  चायल वेलफेयर सोसाइटी व स्वास्थ्य विभाग  द्वारा संचारी रोग नियंत्रण स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवा भी ली, कुछ लोगों का खून का सैंपल भी लिया गया जिसे लैब द्वारा जांच कर रिपोर्ट भी दी गई। लगभग 35 लोगों ने आकर कैंप में निशुल्क जांच करा कर दवाई ली और 8 लोगों ने ब्लड जांच भी  कराई इस अवसर पर स्वास्थ विभाग की टीम के डॉक्टर आदित्य रावत ,फार्मेसिस्ट रत्नेश सिंह ,पर्यवेक्षक सीताराम चौधरी, व राजेश सिंह  मौजूद रहे। डॉक्टर   आदित्य  ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वच्छता का पालन करते हुए खान पियन में पहले हाथ धोने की सलाह दी और खुले पानी को जिसमें मच्छर पनपने की शंका हो उसे तुरंत बहा देने की सलाह दी जिससे डेंगू के मच्छर उसमें पनप ना पाए ।इस अवसर पर चायल वेलफेयर सोसाइटी यूथ विंग के हाफिज कामरान व मेराज मंसूर भी मौजूद रहे।


Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो चीफ अब्दुल कादिर की न्यूज़ रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।