समुदायिक शौचालय की रकम हड़प गए घूसखोर अधिकारी।

अधूरे शौचालय निर्माण कर पूरी रकम हिस्सा बांट कर डकार गए पंचायत विभाग के जिम्मेदार।


कौशाम्बी सिराथू तहसील के अन्तर्गत जमालमऊ ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए शासन से भेजी गई रकम पंचायत विभाग के जिम्मेदारों ने बैंक खाते से संपूर्ण निकाल ली है लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है जिससे यह शौचालय उपयोग में नहीं आ सका है शौचालय की रकम हड़पने में ग्राम पंचायत से लेकर विकास भवन तक के अधिकारी हिस्सेदार बताए जाते हैं मामले में भ्रष्टाचार की कई बार ग्रामीणों ने डीएम सीडीओ से भी शिकायत की लेकिन शौचालय निर्माण में धांधली कर रकम हड़पने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं हो सकी है।सरकारी खजाने से शौचालय निर्माण की रकम निकाले जाने के वर्षों बाद भी सार्वजनिक शौचालय नही बन पाया है फ्रंट की दीवाल पेंट कर ग्राम प्रधान अधिकारी को धोखा दे रहे है इतना ही नहीं इस ग्राम पंचायत में इस कदर धांधली है कि सरकार द्वारा नियुक्त कर्मचारी व प्रधान मिलकर सहायता राशि को हजम कर जाते हैं शौचालय चालू ना होने से स्वच्छता अभियान को ग्रामीण बट्टा लगा रहे है अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है सरकारी रकम भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान आला अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगा रहे हैं।


रिपोर्ट विष्णु सोनी zee प्रभात न्यूज़।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।