तेरामील पर चरवा थाना प्रभारी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान वाहन चालकों में मचा हड़कंप

 


कौशाम्बी:- जनपद मे सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई,जहा चरवा थानाध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी,उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक बलराम व तमाम पुलिस बल के साथ तेरा मील चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया लोग इधर उधर भागते नज़र आये,चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को पुलिस द्वारा चेक किया गया जिनमें 101 वाहनों का ई चालान किया गया मास्क न लगाने वाले 5 व्यक्तियों से 500 रुपये शुल्क भी वसूला गया,लगातार चेकिंग  कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।कुछ लोग तो रास्ता बदलते हुए नज़र आये और लगातार अफरा- तफरी का माहौल मचा रहा, सघन वाहन चेकिंग की लिए जाने जाते है थाना प्रभारी चरवा,इनकी कारवाही से वाहन स्वामियों में लगातार रहता है खौफ।

Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल कादिर


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।