दंपत्ति ने मारपीट कर गिरा दिया दीवार पुलिस करा रही समझौता

 


जनपद कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा गांव में 26 नवंबर को गांव की लालती देवी पत्नी जय लाल के मकान की दीवार को गांव के मिलन और उनकी पत्नी ने मिलकर गिरा दिया,जब लालती देवी और उसकी बेटी ने दीवार गिराए जाने का विरोध किया तो मां बेटी को दंपत्ति ने लात घूसा से पीटा। दूसरे दिन सुबह फिर दंपत्ति ने यह आरोप लगाते हुए कि तुमने कोतवाली में शिकायत की है मां बेटी को पीटा है मामले की तहरीर लेकर पीड़ित परिवार कोतवाली गया जहां मुकदमा दर्ज करने के बजाए पुलिस समझौते का दबाव बना रही हैं कोतवाली पुलिस से पीड़ित माँ बेटी कई लोगो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची,और शिकायती पत्र देते हुए विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और थानेदार के समझौता कराए जाने की करतूत बताते हुए थानेदार पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल कादिर


Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: