किसानों को समय पर मिले जरूरत भर खाद...अजय सोनी

 

मानपुर गौरा सोसायटी पहुंचकर अजय सोनी ने लिया खाद वितरण का स्थलीय जायजा


जनपद कौशाम्बी किसानों को समय पर उनकी जरूरत भर खाद मिलनी चाहिए ताकि किसानों की फसलों को पर्याप्त पोषक तत्व मिल सके, ऐसी मांग जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन से की है। अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की नाकामी के चलते किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है जिससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है।


शनिवार को जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी जनपद की मानपुर गौरा सोसायटी पहुंचकर खाद वितरण का स्थलीय जायजा लिया। मौके पर किसानों की भारी भीड़ जमा देख अजय सोनी ने समिति के सचिव से नाराजी जाहिर की। इस दौरान कई किसानों ने अजय सोनी से बताया कि सुबह से ही हम लोग खाद लेने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन शाम हो चुकी है और अभी तक हम लोगों को खाद नहीं मिली। इसपर अजय सोनी ने समिति के सचिव से काफी बहस की। समिति के सचिव ने अजय सोनी से बताया कि समिति में खाद सीमित मात्रा में ही उपलब्ध है जिससे किसानों को समुचित मात्रा में खाद वितरण करने में दिक्कत हो रही है।


इस पर अजय सोनी ने जिला कोआपरेटिव के प्रमुख बिनोद सिंह से फोन पर वार्ता की और समितियों में जरुरत से कम मात्रा में खाद पहुंचाए जाने पर नाराजी जाहिर की। इतना ही नहीं बल्कि अजय सोनी ने तत्काल मानपुर गौरा सोसायटी में एक ट्रक अतिरिक्त खाद भेजने की मांग की। जिसपर ए आर कोआपरेटिव प्रमुख बिनोद सिंह ने कहा कि जल्द ही एक ट्रक अतिरिक्त खाद मानपुर गौरा सोसायटी भेज दी जाएगी। इसी के साथ अजय सोनी ने यह मांग किया कि सभी किसानों को समय पर समुचित मात्रा में खाद मिलनी चाहिए। इसके बाद अजय सोनी ने अपने सामने कई किसानों को खाद वितरण कराया और समिति के सचिव से कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और सबको बगैर किसी परेशानी के पर्याप्त मात्रा में खाद मिलनी चाहिए। इस अवसर पर जीतेन्द्र सिंह, शिव सिंह पटेल, सुरजीत वर्मा, जय सिंह पटेल, मिथुन कुमार, शिव शंकर दुबे आदि मौजूद रहे।


Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो चीफ अब्दुल कादिर की न्यूज़ रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।