चाचा भतीजे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग।

कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव में 14 अक्टूबर को चाचा भतीजे की बड़ी बेरहमी से किया गया था कत्ल।


zee प्रभात न्यूज़ सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट।

कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव में 14 अक्टूबर को देशराज प्रजापति और उसके भतीजे राजकुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी दोनों हत्याकांड का खुलासा 25 दिन बीत जाने के बाद भी कोखराज पुलिस नहीं कर सकी है बताया जाता है कि चाचा की हत्या का चश्मदीद गवाह भतीजा था जिससे भतीजे की भी हत्यारों ने हत्या कर दी है दोहरे हत्याकांड के खुलासे में 25 दिन बाद भी कोखराज पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक देशराज प्रजापति की पत्नी पूनम दर्जनों लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और डायट मैदान में एक दिन भूख हड़ताल पर बैठ कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है मृतक की पत्नी ने कहा कि कातिलों को पकड़ा जाए और उन्हें सरकार से आर्थिक मदद दिलाई जाए उनके पास दो जून रोटी खाने की व्यवस्था नहीं है इस दौरान मृतक की बेटी बंदना देवी बनवारी लाल चंद्रपाल प्रजापति कमलेश कुमार सत्यनारायण राजकरण सिंह श्यामलाल शिवराज भगवती प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

इनसेट

हत्याओं की घटना को ठंडे बस्ते में डालने की अभ्यस्त है कोखराज पुलिस ।

कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र में हत्याओं के घटनाओं के खुलासे में कोखराज पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है बीते वर्षों से कई हत्या की घटनाओं के खुलासे में विफल हो चुकी पुलिस ने हत्याकांड की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है चर्चा तो यहां तक आती है कि हत्यारों से धना दोहन करने के बाद पुलिस ने हत्या की घटनाओं को ठंडे बस्ते में डाल कर हत्यारो को लाभ दिया है हत्या की कई घटनाओं का खुलासा करने में पहले से कोखराज पुलिस हाफ रही है और इस स्थिति में बिसारा गांव में चाचा भतीजे की हत्या कांड का खुलासा पुलिस कैसे कर पाएगी कोखराज थाना क्षेत्र में हत्या की घटनाओं के खुलासे में विफल कई थानेदार बदले जा चुके हैं लेकिन तमाम हत्या की घटनाओं का खुलासा फिर भी नहीं हुआ है बालक मऊ गांव में चिकित्सक हत्याकांड ककोड़ा कल्याणपुर में प्रेमी युगल हत्याकांड सिंघिया में बालिका की रेप के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिए जाने की घटना रोही रेलवे लाइन पर प्रेमी युगल की हत्या कर लाश फेके जाने का मामला सहित तमाम हत्याकांड की घटनाओं का खुलासा कई वर्ष बाद भी नहीं हो सका है इसी तरह इलाके में कई अन्य घटनाएं हत्या के खुलासे की इंतजार में है आखिर हत्याकांड के खुलासे की फाइल ठंडे बस्ते में डालने के बाद अधिकारियों ने इन मामलों को गंभीरता से क्यों नहीं लिया है।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।