Posts

Showing posts from December, 2021

ट्रक ने डीसीयम को ओवर टेक करने में मारी टक्कर प्याज लदा डीसीयम पलटा

Image
  zee प्रभात न्यूज़ सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के कोखराज क्षेत्र  पेट्रोल पम्प के पास हाइवे रोड पर ओवर टेक कर रहे डीसीयम को ट्रक ने मारी जोर दार टक्कर ,टक्कर इतनी तेज थी कि प्याज लदी डीसीयम वही पर घूम कर पलट गया वह सैनी की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रहा था किसी को चोटे नही आयी हैं।ट्रक मौके से टक्कर मारने के बाद फरार हो गया है पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची।

अज्ञात विछिप्त अधेड़ की मिली लाश नही हो सकी शिनाख्त।

Image
कोखराज थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित धर्म कांटा के बगल में विक्षिप्त व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गयी जिसकी सूचना  ग्रामीणों  ने पुलिस को दी।  दिनांक 21-12 - 21 को काफी दिनों से एक विक्षिप्त व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40- 45 वर्ष अज्ञात व्यक्ति !धर्म कांटा के बगल में पुराने सड़े गले कथरी कपड़ों में अपना जीवन यापन कर राह था जिसकी ठंड लगने से मौत की वजह बताई जा रही हैं।वह  अपना जीवन कटे फ़टे कपड़ों में काट  रहा था। बताया जाता है कि विगत दिनों से चल रही शीतलहर के कारण ठंड लगने से विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी कोखराज पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा कर अज्ञात विक्षिप्त के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब देखना यह होगा कि  शासन प्रशासन आने वाले दिनों में शीत लहर व ठंड वा कोहरा की विकराल स्थिति को देखते हुए गरीब असहाय कमजोर वर्ग के लिए व व्यापारी राहगीरों के लिए क्या व्यवस्था करती है जिससे इस कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत दी जा सके यदि शासन प्रशासन समय रहते गरीबों के उत्थान के लिए ठंड से बचने हेतु उपाय नहीं किए तो इसी प्रकार ठंड से दम तोड़ने वालों की तादाद बढ़ सकती है! रिपोर्ट मोह

कोखराज ग्राम प्रधान ने किया सराहनीय कार्य ।

Image
 ठंड व शीतलहर से बचने के लिए कोखराज ग्राम प्रधान रमेश चंद्र ने बड़े पैमाने पर अलाव का किया इंतजाम।  ठंड के कारण जहां कोखराज क्षेत्र मे एक अधेड़ विछींप्त की मौत होने के उपरांत ग्राम प्रधान रमेश चंद ने तत्काल ठंड से बचने के लिए सूखे  पेड़ कटवा कर ग्रामवासियों व राहगीरों के लिए जगह जगह पर अलाओ की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे ग्रामवासियों व राहगीरों को ठंड से बचाया व राहत दी जा सके ग्राम प्रधान ने बताया कि जल्द से जल्द गरीबो व जरुरतमंदो के लिए ओढने बिछाने हेतु कंबल  इत्यादि  के लिए वह खुद तथा शासन प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी! ताकि ग्रामवासियों को ठंड से होने वाली परेशानियों से बचने का उपाय किया जा सके। रिपोर्ट मोहम्मद आरिफ।

बिजली के क्षतिग्रस्त पोल से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद अंतर्गत बी एस मेहता महा विद्यालय के अंदर विधुत लाइन का दो पोल क्षतिग्रस्त होकर टेड़ा हो गया है जो किसी भी समय टूटकर गिर सकता है जिसकी सूचना विधुत विभाग को कालेज द्वारा दी जा चुकी है इसके बाद भी विधुत विभाग ने पोल को बदलने में कोई रुचि नही दिखाई यहा यह भी बताना आवश्यक है कि आगामी बीस दिसम्बर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रयागराज के परेड ग्राउंड में विशाल रैली का कार्यक्रम है जिसमे बी एस मेहता महाविद्यालय भरवारी में भी जनपद हापुड़ से आने वाली छह सौ महिलाओं का रेन बसेरा बनाया गया है भाजपा नेताओं के रैन बसेरा में ठहरने के मामले को लेकर प्रशासन कोई कमी नही रखना चाहता उसके बाद भी यह बिजली का पोल टूटकर एक दूसरे के ऊपर टिका हुआ है जिससे बड़ी घटना घट सकती है ऐसे में यदि प्रशासन ने इस खबर को संज्ञान ले लिया तो विधुत विभाग के जिम्मेदारों के ऊपर गाज गिरना तय है। इतना ही नही मेहता महाविद्यालय में प्रतिदिन सैकड़ो छात्र छात्राये शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय आती है टूटे विद्युत पोल से हमेशा छात्र और छात्राओं के सर पर संकट मंडराता रहता है लेकिन इस गंभीर सं

सीने में बंदूक रखकर गोली मारने की दी धमकी।

Image
उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के अपने खेत में बोई हुई हरी मटर से छुट्टा मवेशियों को भगा कर अपने घर  साइकिल से वापस जा रहे एक व्यक्ति को विरोधियों ने उसके सीने में बंदूक रखकर गोली मारने की धमकी दी है घटना के बाद से ब्यक्ति भयग्रस्त है और मामले की सूचना चरवा पुलिस को दी है घटना चरवा थाना क्षेत्र के धमसेड़ा गांव की है  जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के धमसेड़ा गांव के अभिमान सिंह पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह यादव वर्तमान में एयरफोर्स के कर्मचारी हैं 18 दिसम्बर को 7:00 बजे शाम अभिमान सिंह अपने खेत में बोई हुई हरी मटर से छुट्टा मवेशी को भगा कर साईकिल से अपने घर वापस जा रहे थे रास्ते मे दंबग बेनी सिंह ने अभिमान सिंह को टार्च की रोशनी में देखा अभिमान ने साइकिल रोक दिया  तभी दबंग बेनी सिंह ने अभिमान सिंह के सीने पर बंदूक रखकर धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम हमारे दुश्मनों से क्यो बोलते हो  अगर दुबारा दुश्मनों से बोलते देखा तो तुम्हे जान से मार दूँगा पीड़ित ने चरवा थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है। zee प्रभात न्यूज़ सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट।