कोखराज ग्राम प्रधान ने किया सराहनीय कार्य ।

 ठंड व शीतलहर से बचने के लिए कोखराज ग्राम प्रधान रमेश चंद्र ने बड़े पैमाने पर अलाव का किया इंतजाम।

 ठंड के कारण जहां कोखराज क्षेत्र मे एक अधेड़ विछींप्त की मौत होने के उपरांत ग्राम प्रधान रमेश चंद ने तत्काल ठंड से बचने के लिए सूखे  पेड़ कटवा कर ग्रामवासियों व राहगीरों के लिए जगह जगह पर अलाओ की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे ग्रामवासियों व राहगीरों को ठंड से बचाया व राहत दी जा सके ग्राम प्रधान ने बताया कि जल्द से जल्द गरीबो व जरुरतमंदो के लिए ओढने बिछाने हेतु कंबल  इत्यादि  के लिए वह खुद तथा शासन प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी! ताकि ग्रामवासियों को ठंड से होने वाली परेशानियों से बचने का उपाय किया जा सके।

रिपोर्ट मोहम्मद आरिफ।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।