बिजली के क्षतिग्रस्त पोल से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा।

 


उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद अंतर्गत बी एस मेहता महा विद्यालय के अंदर विधुत लाइन का दो पोल क्षतिग्रस्त होकर टेड़ा हो गया है जो किसी भी समय टूटकर गिर सकता है जिसकी सूचना विधुत विभाग को कालेज द्वारा दी जा चुकी है इसके बाद भी विधुत विभाग ने पोल को बदलने में कोई रुचि नही दिखाई यहा यह भी बताना आवश्यक है कि आगामी बीस दिसम्बर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रयागराज के परेड ग्राउंड में विशाल रैली का कार्यक्रम है जिसमे बी एस मेहता महाविद्यालय भरवारी में भी जनपद हापुड़ से आने वाली छह सौ महिलाओं का रेन बसेरा बनाया गया है भाजपा नेताओं के रैन बसेरा में ठहरने के मामले को लेकर प्रशासन कोई कमी नही रखना चाहता उसके बाद भी यह बिजली का पोल टूटकर एक दूसरे के ऊपर टिका हुआ है जिससे बड़ी घटना घट सकती है ऐसे में यदि प्रशासन ने इस खबर को संज्ञान ले लिया तो विधुत विभाग के जिम्मेदारों के ऊपर गाज गिरना तय है।

इतना ही नही मेहता महाविद्यालय में प्रतिदिन सैकड़ो छात्र छात्राये शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय आती है टूटे विद्युत पोल से हमेशा छात्र और छात्राओं के सर पर संकट मंडराता रहता है लेकिन इस गंभीर संकट के प्रति विद्युत विभाग उदासीन है किसी भी समय बड़ी घटना घटने से इंकार नही किया सकता।



zee प्रभात न्यूज़ सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।