नव वर्ष के उपलक्ष्य में शमसाबाद चौकी इंचार्ज गरीब बच्चो को सर्दी से बचाकर दे रहे सीख।


सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। समाज में कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं। उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है। गरीब बच्चो का कष्ठ देखकर मंझनपुर थाना के शमशाबाद चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में चौकी परिषर में क्षेत्र के गरीब बच्चों को बुलाकर गर्म कपड़े वितरित किये। शमशाबाद चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव की इस पहल पर क्षेत्र में खूब तारीफ हो रही है।

रिपोर्ट सम्पादक राजेश पाण्डेय


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।